Aaj Ka Suvichar- शुभ प्रभात आज का सुविचार विचार









।। शुभ प्रभात 🍃आज का विचार🍃
"पुल "और "दीवार " दोनों के निर्माण में एक जैसा रॉ मटेरियल लगता है,
जबकि "पुल" लोगों को जोड़ने का काम करता है,
और....!"दीवार "अलग करने का काम करती है।।
"इन्सान " भी मालिक ने एक जैसे ही बनाये हैं,
कौन कैसा "व्यवहार" करता है यह उसके "संस्कारों" पर निर्भर है !!!!!
         🙏नमस्कार 🙏 💐😊 सदा मुस्कुराते रहो 😊



श्रेष्ठ वही है जिसमें...

दृढ़ता हो, जिद नहीं.
बहादुरी हो, जल्दबाजी नहीं.
दया हो, कमजोरी नहीं.
ज्ञान हो, अहंकार नहीं
करूणा हो, प्रतिशोध नहीं
निर्णायकता हो, असमंजस नहीं....
अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमजोरी समझने लगते हैंतो यह उनकी समस्या है, आपकी नहीं... आपका दिन शुभ हो..ऐसी मंगलभावनाओं सहित सादर....🌞 सुप्रभात 🌞

***************************************
व्यवहारज्ञान एवं पैसे से भी बड़ा होता है,क्योकि
जब ज्ञान और पैसा विफल
हो जाता है, तबव्यवहारसे

स्थिति सम्भाली जा सकती है...



लोगों का आदर
         केवल उनकी सम्पत्ति के कारण नहीं करना चाहिये
बल्कि उनकी उदारता के कारण करना चाहिये 
हम सुरज की कद्र उसकी उँचाई के कारण नहीं करते
बल्कि  उसकी उपयोगिता के कारण करते हैं 
          अतः व्यक्ति नहीं व्यक्तित् आदरणीय है

Post a Comment

 
Top
----- ! -----