एक Public Toilet में अंदर लिखा था 

आज दुनिया चाँद पे पहुँच गयी

और तू यहीं बैठा है !!!”
सांता ने दिमाग लगाया और

उसके नीचे लिख दिया
भाई !!!

चाँद पर पानी नहीं है

इस लिये यहाँ करने आया हूँ !!!
बस धोकर वापिस जा ही रहा हूँ…”


Newton की गति के नियमों में और एक नियम जोड़ों : . . . . . Loose Motion कभी भी Fast Motion



में ही होता है… ~ न्यूटन के मौसी का लड़का....


किसी से कोई चीज मांगो तो ऐसे मांगो कितुम्हारे बाप की है”,

.

.

.
और अगर वो ना दे तो.
.
.
.
छोड़ो क्या पंगा लेना, क्या फरक पड़ता है
कौन सी तुम्हारे बाप की है
****************






अगर कोई आपको देखकर दरवाजा बंध कर दें, तो याद रखो,

.

.

.कुंडी दोनों तरफ से होती है,

आप भी कुंडी बहार से बंध करके भाग जाओ

****************

जिंदगी में दो चीजे हमेशा याद रखना(1) हवा चलती है तो पत्ते हिलते हैऔर(2) नहीं चलती तो नहीं हिलतेअब Thanks मत बोलनाजब तक ज्ञान है बाँटते रहेंगे….****************ज्ञान #2अगर कोई हमें अच्छा लगे तो अच्छा वो नहीं हम है,.....और अगर कोई आपको बूरा लगें तो बूरा वो ही है,क्यों कि हम तो अच्छे है http://www.status2u.com/wp-content/plugins/wp-emoji-one/icons/1F602.png

****************


विज्ञान कहेता है कि – “पानी को उबालने से उसमें रहे किटानू मर जाते है,”

.

.
.
पर विज्ञान को ये पता नहीं किटानू तो मर जाते है,
ठिक है,
लेकिन उनकी Dead Body तो अंदर ही रहे जाती है ,
अब Thanks मत बोलो
मैं बचपन से Genius हूँ लेकिन कभी घमंड नहीं किया....


 Boy : I Love You… Girl : पर मैं प्यार नहीं करती… Boy (शायराना अंदाज में) : कायम है अभी 

दुनिया में रिश्वतो के सिलसिले तू भी कुछ ले देकर हमसे प्यार करले…. दे थप्पड़दे थप्पड़


जब बारीश हो तो बाहर बैठा करो, किस्मत खुल जायेंगीऔर अगर किस्मत ना खुली तो क्या 
हुआ…. कितने दिनों से ना धुली वो सकल तो धुल जायेंगी


Baith kar mahebuba ki bahon mein aisa josh aaya.
.

.

Baith kar mahebuba ki bahon mein aisa josh aaya.
.
.
.
Fir kya ?…
.
Bivi ne dekh liya fir ICU mein hosh aaya.


Post a Comment

 
Top
----- ! -----