नई-नई शादी के बाद रामभरोसे
ने पत्नी का फोन नंबर इस नाम से
सेव किया- "लाइफ़ !!"
.
एक साल बाद उसने नाम बदल कर
लिखा- "वाइफ़ !!"
.
दो साल बाद उसने फिर नया
नाम रखा- "होम !!"
.
पांच साल बाद उसने फिर से
नाम बदला- "हिटलर !!"
.
दस साल बाद इन सभी नामों
को साइड कर उसने फिर नया
नाम रखा-
"हादसा!!"

त्यौहार तो कुँवारे मनाते है...
.
.
.
.
शादी शुदा तो बस अपनी बीवियाँ को मनाते हैं..

पति प्यार से पत्नी को बोला
ये जो तुम अचानक से मेरा मोबाइल चेक करने लगती हो,
ये भी सर्जिकल स्ट्राइक के ही श्रेणी में आता है।
लडकी- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए हो.
.
.
लडका शरमाते हुए- वो तो ठीक है पर शादी मै...
.
.
.
सिर्फ तुमसे ही करूँगा..
आंटी से कहना मुझे भूल
जाए..


जज: तुमने इसके पैसे क्यूँ चुराए?
चोर:मैने पैसे नहीं चुराए
इसने खुद ही दिए थे
जज: इसने पैसे कब दिए?
चोर: जब मैने इसे बंदूक दिखाई!


*मरीज - Dr. साहब मैं बहुत खुश रहता हूँ ..*
*नीद भी शुकून से आती है ,*
*जिंदगी में अमन ही अमन है ,*
*हर काम में दिल भी लगता है ,*
*कोई परेशानी नहीं है .*
*ऐसा क्यूँ है..डाॅकटर... ?*
*Doctor:-*
*मैं आप की बीमारी समझ गया हूँ .*
*आप की ज़िन्दगी में ..*
*विटामिन "She'' की कमी है....*


एक फैमिली "शोले" फिल्म देखकर घर पर लौटी
फिल्म का जोश रग रग में दौड रहा था...
.
.
.
पति मजाकिया मुड में अपनी पत्नी से कहा :- नाच बसंती नाच.

तभी बच्चों ने कहा :- मम्मी - इस कुत्ते के सामने मत नाचना

पत्नी - आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये...
पति - भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे...तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है....पत्नी (आंसू पोछते हुऐ) - जानू सच्ची.......आपके लिये खीर ले कर आती हू....
(पति मन ही मन सोचा कि बच गया )


##########$$###########

विद्या, विद्या, विद्या- तीन बार बोलने से ज्ञान नहीं मिलता।

जॉब जॉब जॉब- तीन बार बोलने से नौकरी नहीं मिलती।

भूख भूख भूख- तीन बार बोलने से भोजन नहीं मिलता।

फिर ससुरा ई तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलने से ये तलाक कैसे मिल जाता है ??

ई रॉंग नंबर है भईया .....
कौनो फिरकी ले रहा है तुम्हारी !!
😂😜😝
#कुछ_तो_गड़बड़_है_भाईया

Post a Comment

 
Top
----- ! -----