पत्नी- अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे ?
पति- मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा ।
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ?
पति- जिसको मिले उसकी
पतिदेव की बात सुनकर पत्नी उसी जगह पर बेहोश हो गई।



पत्नी चांदनी रात में अपने पति के साथ लेटी थी 
पत्नी- जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है? 
पति- मुझे तुमसे जुड़ी हर चीज अच्छी लगती है डार्लिंग! 
पत्नी- जैसे कि बताओ ना? 
पति- जैसे तुम्हारी छोटी बहन नेहा, तुम्हारी मौसी की लड़की नीतू, तुम्हारी मामी की लड़की शालिनी, तुम्हारी बुआ की लड़की सपना, तुम्हारे पड़ोसी की बेटी मौनी, तुम्हारी सहेली प्रिया... फिर क्या था..
पति के दोनों घुटनों और जबड़े का इलाज चल रहा है।

एक महिला घरपरअकेली थी,
तभी दरवाजे पर दस्तक हुई.!
.
उसने जैसे ही दरवाजा खोला
तो एक अनजान आदमी खड़ा था.!
.
देखते ही बोला:
.
अरे आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं..!
.
महिला घबरा कर दरवाजा बंद कर देती है.!
.
अगले तीन चार दिन तक ऐसा ही चलता रहता है,
.
तो सभ्य महिला ने तँग आकर यह बात अपने
पति को बताई..!
.
पति बोला: तुम चिंता मत करो,
.
आज जब वो आएगा तो
मैं घर पर ही रहुंगा ,
.
और दरवाजे के पीछे खड़ा
रहूँगा.!
.
तुम उससे बोल देना,
.
"हाँ मैं सुन्दर हूँ, तुम्हे क्या.?
.
"फिर मैं उसको देखना कैसा मज़ा चखाता हूँ.!"
.
.
दूसरे दिन जैसे ही वो आदमी आता है,
.
पति दरवाजे के पीछे छिप जाता है !
.
आदमी बोलता है:
अरे आप तो बेहद खूबसूरत हैं.!
.
महिला: हाँ मैं खूबसूरत हूँ,
.
लेकिन तुम चार दिन से क्या चाह रहे हो.?
.
आदमी विनम्रता के साथ
हाथ जोड़ कर बोला:
.
"बहन जी, यही विश्वास और अहसास आप अपने पति के अंदर जागृत कीजिये,
.
ताकि वो मेरी बीबी का पीछा करना छोड़ दे..!
.
.
..
.


बीवी ने पीछे मुड़कर देखा तो पती दरवाजे की बजाय पलंग के नीचे छुपा हुआ था
http://www.comadyhouse.com/search/label/Wife%20Husband%20Jokes

Post a Comment

 
Top
----- ! -----