एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।
बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ.दामाद करने वाला था।
जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे ।
पर अगर  कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी। उसका ध्यान रखना।
.
.
.
एक बार Santa बस मे चढ़ा !!!!
कंडक्टर :-टिकट ....
Santa:- 2 दे दो पानीपत कि !!!
कंडक्टर :- दूसरी सवारी कहाँ हैं !!!!
Santa :- कहीँ नहीँ .....
कंडक्टर :- तो दो टिकट कयू?
Santa :- भाई एक खो गयी तो दूसरी काम तो आयेगी
कंडक्टर :- छेड़ते हुए "भाई दूसरी भी खो गयी तो ?
Santa :- तो एक टिकट मैंने बस अड्डे पर भी तो ली थी !!!!
Conductor :- फिर से छेड़ते हुए
"भाई वो भी खो गयी तो ?
Santa :जेब से पास निकालते हुए-
तेरे फूफा नै पास बनवा रखा हैं ये किस दिन काम आयेगा ,,,,,
Conductor :- यार अजीब पागल इंसान है, फ़िर भी चल थोड़े और मजे लेता हूँ इसके ,
अच्छा भाई साहब मान लो पास भी खो जाये तो ?
Santa:- तो क्या ?
मैं हरयाणा रोडवेज़ का कर्मचारी हूँ हमारी टिकट ही नहीँ लगती...

कंडक्टर कोमा मे हैं।

Post a Comment

 
Top
----- ! -----