जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
.
उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो :- "तेरा बाप तेरा मोबाइल चेक कर रहा है''
कूद के भागेगा ससुरा
शादी कितनी खतरनाक चीज
है...!!!
ये ईसी बात से...!!!
अंदाजा लगाया जा सकता है...!!!
.
.
बारातियों के नागिन डाँस के बाद...!!!
ही DULHAN बाहर निकलती
है...!!!
ट्रेन में सफर कर रहे बाप ने अपने बेटे से मूँगफली बेच
रहे युवक की और इशारा करते हुए कहा ~
देख बेटा देख अगर तो पढ़ाई नही करेगा तो इसी अनपढ़
की तरह मूँगफली बेचेगा ..
..
मूँगफली बेचने वाला - अनपढ़ कोन बोला रे ....!
हरामखोर मैने B.Tech. की है B.Tech. ......मैकेनिकल से !!
पूरी ट्रेन में सन्नाटा
शादीशुदा औरतों के एक सेमिनार में,
औरतों से एक सवाल पूछा गया ।
" आपने लास्ट टाइम अपने पतियों को 'I love you' कब बोला था ? "
.
किसी ने कहा :
"आज ही बोला है"
.
किसी ने कहा :
"दो दिन पहले बोला है"
.
किसी ने कहा :
"दस दिन पहले बोला है "
.
फिर सब औरतों से कहा गया की सब अपने अपने मोबाईल से,
अपने अपने पतियों को
" I love you "
लिखा हुआ मैसेज करेंगी,
और जिसका सबसे अच्छा रिप्लाई आएगा उसको सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा !
.
सब औरतों ने मैसेज कर दिया !!!
.
कुछ देर बाद उनके पतियों के रिप्लाई आना शुरू हो गये,
जो कुछ इस तरहसे थे :.
1)
तुम्हारी तबियत तो, ठीक है ना ?
.
2)
घर खर्चा खत्म हो गया क्या ?.
.
3)
.
4)
लगता है आज घर पर खाना नहीं बनेगा ?.
.
5)
क्या मतलब ?.
.
6)
तुम सपने में हो या मैं सपना देख रहा हूँ ?.
.
7)
किट्टी पार्टी में किसी की ज्वेलरी पसंद आ गयी क्या ?.
.
8)
ऑफिस में इतना टेंशन है, और तुम्हे रोमांस सूझ रहा है ?.
.
9)
कितनी बार कहा है ;
सीरियल मत देखा कर !.
.
10)
आज फिर से गाड़ी ठोक दी क्या ?
.
फाइनली जिसको सरप्राइज गिफ्ट मिला, उसका रिप्लाई बड़ा खतरनाक था ...
.
11) "i love u 2 but who r u ?" �

: मॅडम - पप्पू, मैंने तुम्हें थप्पड मारा,
इसका भविष्य काल बताओ।
-
-

Post a Comment

 
Top
----- ! -----