मुर्गियों के फार्म में एक बार निरीक्षण के लिए
इंस्पेक्टर आया।
इंस्पेक्टर :- तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो…?
पहला आदमी :-सर बाजरा खिलाता हूं।
इंस्पेक्टर:-इतनी गर्मी में बाजरा, इसे
गिरफ्तार कर लो।
और तुम क्या खिलाते हो?
दूसरा आदमी :- सर चावल खिलाता हूं।
इंस्पेक्टर:- गलत खाना इसे भी गिरफ्तार कर लो।
इंस्पेक्टर संता से, “तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो”
ये सब देखकर संता बहुत डर गया था
वह डरते-डरते बोला :- “साहब हम तो मुर्गियों को 5-5
रुपए दे देते हैं, जो तुम्हारी मर्जी
है जाकर खा लो”


Post a Comment

 
Top
----- ! -----