Doctor -आपकी बीवी अब सिर्फ दो दिन की मेहमान
है।
आई एम सॉरी
.
.
.
. Husband - इसमें सॉरी की क्या बात है डॉक्टर साहब।
निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे
#########$#########
पति-पत्नी कार दुर्घटना में मारे गए
पति मरने के बाद
भुत बन गया और पत्नी चुङैल बन गई
काफी अरसे बाद
एक दिन दोनो भुले-भटके मिल गए
पत्नी: कितने बदल गए हो
भुत बनकर बङे अजीब दिख रहे हो
पति: पगली तु बिल्कुल नहीं बदली है
एकदम सेम-टु-सेम दिखती है
########$#########
भाई बहन का कितना अच्छा रिश्ता होता है प्यार भी और झगड़ा भी।
लेकिन एक दिन ऐसा आता है
सिर्फ प्यार ही रह जाता है
और झगड़े के लिए उस बहन को पति मिल जाता है
#######$#######@
पति घर आकर पत्नी से: पानी पिला दे!
पत्नी: क्यूँ प्यास लगी है?
पति गुस्से से: नहीं, गला चेक करना है कही से लीक तो नहीं है.
Post a Comment