Dhamaka
पत्नि- देखो बाहर बारिश हो रही है ।
मौसम कितना हसीन है।
आपका क्या प्लान है ....?
पति- मेरा तो वही है 178 मे
1 जी बी का
28 दिन के लिये ।
पत्नि- मर जाओ इस मोबाईल
मे घुसकर ....?
Husband और wifev v दोनों market गए
तो एक लड़की ने hello किया.....
Wife :- कौन थी वो..........
Husband :- अब तुम प्लीज् दिमाग खराब मत करो अभी उसको भी बताना है की तुम कौन हो ....
यदि आप सोचते हैं कि काश..
आपकी शादी आपकी साली से हुई होती तो अच्छा होता
तो यकीन मानिये आपके साढू भी बिल्कुल ऐसा ही सोचते हैं
लड़की : डॉक्टर, मेरे बॉयफ्रेंड को अंदर बुला लीजिए।
डॉक्टर : मेरा विश्वास करो, मैं बहुत ही शरीफ आदमी हूं।
लड़की : नहीं डॉक्टर, दरअसल आपकी नर्स बाहर अकेली है और वह पूरा कमीना है ।
. Bilkul Naya hai:::
एक आदमी प्रार्थना कर रहा था !
तभी वहाँ भगवान प्रकट हुए और
बोले - "मन्नत मांगो "़
आदमी बोला - "मुझे शादी-शुदा
से अविवाहित बना दो ़ "
प्रभु बोले - "बेटा, मन्नत मागो .
जन्नत नहीं !"
लड़का एक लड़की के साथ घर आया।
माँ: कौन है यह?
लड़का: यह मेरी धर्म-पत्नी है।
माँ: कब से चल रहा था तुम दोनों के बीच ये सब?
लड़का: पता नहीं, यह तो पार्क में मेरे बगल में बैठ किसी का इंतज़ार कर रही थी। बजरंग दल वालों ने हमारी शादी करवा दी।
.
शादी में दुल्हन का x-boyfriend भी आया था
दुल्हन का बाप:''आप कौन है.?
Boy :''जी मै सेमिफ़ाईनल में बाहर हो गया था फाइनल देखने आया हूँ ......
:
मारूती 800 की निलामी हो रही थी।
:
मारूती 800 की निलामी हो रही थी।
बोली लगी,,,,,,,
15 लाख
20 लाख
40 लाख
संता- इस खटारा मे ऐसा क्या है?
मालिक- इसके 23 एक्सिडेन्ट हुए है, हर बार
सिर्फ बीवी मरती है।
संता- इसकी माँ की आँख,,,,,,,,
….1 करोड……!!!!
पति: मैच वाला चैनल लगाओ।
पत्नी: नहीं लगाउंगी।
पति: देख लूंगा।
पत्नी: क्या देख लोगे??
पति: यही चैनल जो तुम देख रही हो
. बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए
मम्मी ये फ़ोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी:- ये तेरे पापा है।।
बच्चा: तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते है।।
फाडू जोक...
एक आदमी ने अपनी
पत्नी को पत्र लिखा ....
.
बेगम इस महीने की Salary
नही मिली ,पैसे के बदले मैं 100
Kiss भेज रहा हूँ !
.
I LOVE YOU
.
थोड़े दिन बात पत्नी का पत्र आया ...
आपका पत्र मिला ,Salary के बदले 100 Kiss मिले !
.
16 Kiss सब्जी वाले को दिये
.
29 Kiss स्कूल के प्रिंसिपल को दिये
दूध वाला 7 Kiss से राजी नहीं हुआ
तो उसे 12 Kiss देने पड़े !
.
मकान मालिक तो KISS से राजी नही
हुआ तो
उसको Kiss के साथ झप्पी देनी
पड़ी ...
.
महीना आराम से गुजर गया
Dont worry
I love u 2..."
.
पत्नी ने फोन किया........
खाना रेस्टोरेंट से लाओगे,
या
.
.
.
घर आकर बनाओगे?
*शास्त्रों में इसे ही धर्मसंकट कहा गया है***********
पति - शादी के समय सात फेरे लेते वक्त तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि, मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी - तो क्या इतने लोगो के सामने तुमसे बहस करती.
जली को आग कहते हैं….. बुझी को राख कहते हैं….. . . जिसका *miss call* देखते ही इंसान घर जाये.. उसे प्रेमी ( प्रेमिका से ) - तुम शादी के बाद अपने लिए नया घर तो नहीं मांगोगी ?
प्रेमिका ( प्रेमी से )- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूं। तुम अपनी मां को अलग घर दिला देना।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.