 Great Children 
टीचर : भारत से विदेश जाने वाली पहली महिला कौन थी?
चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.
टीचर अभी भी बेहोश है.
    
अध्यापक -छात्र से -'बताओ तुम इतिहास पुरूष मॆ सब से
ज्यादा किससे नफरत करते हो
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक - क्यू ??
बच्चा - उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज
हम भी बीवी बच्चे वाले होते !
     
टीचर - बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जायेगा तो क्या होगा।
मोनू - टन्न्न्न्न्न की आवाज आएगी।
टीचर - क्यों।
मोनू - क्योकि ये दुनिया,
ये दुनिया पीतल दी।
 
गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से
अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,
और
आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,
तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की
गिनती किसने की थी??
point to be noted
गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं
     
एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा था
.
.
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर रुक गया
.
.
और बोला - सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये..!!
   
टीचर ने परीक्षा में चार पेज का निबन्ध लिखने को दिया
विषय था- "आलस्य क्या हैं ?
.
एक स्टूडेंट ने तीन पेज खाली छोड़कर चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - "यही आलस्य हैं |
.
गुरूजी ने अगले दिन ही रिटायर्मेंट ले लिया...........
        





पप्पू ने गली के कोने में कचरा फेक दिया। 
.
थोड़ी देर बाद वो घूम फिर कर गली में आया,
तो देखा कि मोहल्ले वाले आपस में 
लड़ रहे थे कि कचरा किसने फेंका ..??
.
एक आदमी ने गुस्से से कहा : 
"फेंका होगा किसी कुत्ते के बच्चे ने"। 
.
पप्पू साइड में जा कर बहुत हंसा और बोला :
"कचरा मैंने फेंका और नाम 
कुत्ते के बच्चे का लग गया।"
😜😭😭😂😜😝😍😄




डाक्टर्स के अनुसार : "सुबह-सुबह वाट्सएप पर 3-4 किलोमीटर तक अगूंठा या उँगलियाँ खिसकाना भी
.
.
.
.
.
.
मॉर्निंग वाक ही माना जाय






एक सरदार बिना छीले केला खा रहा था,

किसी ने उसे कहा- इसे छील तो लो।

सरदार - छीलने की क्या जरुरत है हमें मालूम है इसमें
केला है।😝😔😂😝😂😝😂😝😆





 ये टीवी कितने का है? 😊
.
दुकानदार : 50,000/- रू. 😚
.
Girl : इतना महंगा? 
ऐसा क्या खास है? 😳
.
दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है 😉😉
.
Girl : ओह पैक कर दो फिर तो |

😄 😃 😃 😃






लड़का- जितना आपकी बेटी 1 महीने मे उडाती है
1 हफ़्ते मे मेरी गाडी उतना तेल खाती है 😎
,
,
लड़की का बाप- ऐसी कौन सी गाडी चलाता है बे
,
,
लड़का- रोडरोलर
,
,
🤓🤓🤓🤓🤓🤓🤓🤓
😂😂😂






 हिसार में एक सिग्नल पर एक महिला की कार ग्रीन सिग्नल होने पर दुबारा स्टार्ट नहीं हुई ।
लोग पीछे से होर्न बजाने लगे, सिग्नल ग्रीन से यलो तथा यलो से वापस रैड हो गया लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई ।😃😃😃
लोग चिल्ल पौं मचाने लगे तभी
हरियाणा पुलिस का ट्रैफिक हवलदार रामफल वहाँ आया
और उस महिला ड्राइवर से बडी ही विनम्रता पूर्वक बोला :
“मैडम के बात हुई, कोई सा भी कलर पसंद ना आया के
😃😃






सास- दुल्हे से
बाराती इतनी ख़ुशी में पागलो की तरह
क्यों नाच रहे है,
.
.
.
दूल्हा- क्योंकि उनको बोला है,
दहेज के पैसे से सबका पुराना उधार चुका
दिया जायेगा......😂😂✌💃😭🍷🍸





 Teacher-तुम्हारे parents क्या करते हैं

Pappu:पता नहीं सर मुझे तो जल्दी सूला देते हैं😤

Teacher- तू सोता ही रह जायेगा और जायदाद के दो हिस्से हो जायेंगे 😜😜😜😜😜😜




Post a Comment

 
Top
----- ! -----