अकबर : चायपत्ती और पति में क्या समानता है ?
बीरबल : जहांपना...
दोनों के ही भाग्य में जलना और उबलना लिखा है...ओर वो भी
औरत के हाथो
लड़का Vs लड़की थिंकिंग
लड़का- तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती
हो...
लड़की- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है ..
जाना पहचाना कमीना मिल जाये...
और
लड़की- तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते
हो...
लड़के - अनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले ,,,
: ट्रेन मे toilet मे लिखा था-
दुनिया चाँद पे पहुंच गयी और तू यही बैठा
है...
.
.
.
संता ने नीचे लिखा-
चाँद पे पानी नही है इसलिए
यहा आया हूँ,
बस धो के जा रहा हूँ...
एक बाबा ने आवाज लगाई
" बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है"
अंदर से आवाज आई
" तेरी बहन मायके गयी है,
आज तेरा जीजा भी भूखा है "
कुछ अमीरों की चर्चा...
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया
और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है
: एक लड़की को अनजान नम्बर से फोन आया !
लड़का :-- हेल्लो !!
.
लड़की :-- कौन हो तुम ?
.
लड़का :-- मेरी बात तो सुनो !
.
लड़की :-- मुझे कुछ नहीं सुनना,
मैं शादीशुदा हूँ और मेरे पास बहुत अच्छा पति है !
.
लड़का :-- और वो पति हमारे पास ही है !
मैं सिटी थाने से बोल रहा हूँ, अपने पति को आके ले जाओ, लड़की छेड़ता पकड़ा गया है !
Post a Comment