: मैंने एक दोस्त को दुआ दी कि सदा हँसते मुस्कुराते रहो, आज वो पागलखाने में है।
दूसरे को दुआ दी कि दुनिया तेरे इशारे पर चले, आज वो ट्रैफिक पुलिस में है।
तीसरे को दुआ दी कि तेरी जिंदगी में फूल ही फूल हो, आज वो माली है।

चौथे को दुआ दी कि सदा चमकते रहो, आज उसके सर पर एक भी बाल नही है।
अब दोस्तों आप बताओ आपके लिए क्या दुआ करूं?
आप भी अक्सर कहते हो दुआओं में याद रखना।
जल्दी जल्दी बताओ क्या दुआ करू आप लोगो के लिए ,
छोटी चीज़े अक्सर डरा देती हैं...
आप पर्वत पर बैठ सकते हैं.
लेकिन.........
सुई पर नहीं...

Post a Comment

 
Top
----- ! -----