पत्नी का मेसेज
एक औरत की दूसरे शहर में नौकरी लग गई। वहां पहुंच के उसने सोचा कि अपने पति को मेसेज कर दूं।
गलती से वह मेसेज किसी और के पास पहुंच गया। जिसके पास मेसेज गया वह आदमी अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके घर पहुंचा ही था।
आदमी मेसेज पढ़ते ही बेहोश हो गया। मेसेज कुछ ऐसा था:
मैं यहां खैरियत से पहुंच गई हूं। यहां मोबाइल की सुविधा भी है। तुम उदास न होना। 2-3 दिन में तुम्हें भी अपने पास ही बुला लूंगी।
तुम्हें जान क्यों बोलती हूं?
वाइफ: तुम्हें पता है कि मैं तुम्हें जान क्यों बोलती हूं?
हज़्बंड: नहीं...बताओ।
पत्नी: जानवर लंबा हो जाता है न, इसलिए सिर्फ जान बोल देती हूं!
कहां गई थी?
पति- कहां गई थी?
पत्नी- ब्लड डोनेट करने गई थी।
पति- क्यों...
पीते-पीते ओवरफ्लो होने लग गया, जो अब बेचने भी लगी?
very funny jokes- एक प्रेमी जोड़ा पार्क में बैठा बातें ...
एक प्रेमी जोड़ा पार्क में बैठा बातें कर रहा था।
लड़का- जानू, मुझे तुम्हारी आंखों में सारा शहर नजर आता है।
तभी वहां एक शराबी आकर बोला, भाई, देखना कि दारू चैकिंग नाका कहां लगा है आज?
Best Chutkule for Children- बब्बन की नीली टांग
बब्बन की एक टांग नीली हो गई। वह हकीम के पास गया।
हकीम- शायद जहर फैल गया है, टांग काटनी पड़ेगी।
कुछ दिन बाद बब्बन की दूसरी टांग भी नीली पड़ गई, वह फिर हकीम के पास गया।
हकीम- लगता है इस टांग में भी जहर फैल गया। हकीम ने दोनों टांगे काटकर आर्टिफिशल लगा दी।
कुछ दिन बाद आर्टिफिशल टांग भी नीली पड़ गई। बब्बन फिर हकीम के पास गया।
हकीम- अब तुम्हारी बीमारी समझ में आई बब्बन मियां। दरअसल, तुम्हारी लुंगी रंग छोड़ती है।
कुंए में गिरी बीवी
रमेश: परसों मेरी बीवी कुंए में गिर गई। बहुत चोट लगी। बेचारी बहुत चिल्ला रही थी।
सुरेश: अब कैसी है?
रमेश: पता नहीं, कल से कुंए से आवाज तो नहीं आई।
पत्नी का मेसेज
एक औरत की दूसरे शहर में नौकरी लग गई। वहां पहुंच के उसने सोचा कि अपने पति को मेसेज कर दूं।
गलती से वह मेसेज किसी और के पास पहुंच गया। जिसके पास मेसेज गया वह आदमी अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करके घर पहुंचा ही था।
आदमी मेसेज पढ़ते ही बेहोश हो गया। मेसेज कुछ ऐसा था:
मैं यहां खैरियत से पहुंच गई हूं। यहां मोबाइल की सुविधा भी है। तुम उदास न होना। 2-3 दिन में तुम्हें भी अपने पास ही बुला लूंगी।
भिखारी गया पप्पू के पास
भिखारी: बाबू जी, बहुत भूख लगी है। कुछ खाने को दे दीजिए ना।
पप्पू: टमाटर खाओ।
भिखारी: बाबू जी रोटी दे दीजिए, टमाटर नहीं खा पाएंगे।
पप्पू: अरे कह तो रहा हूं, टमाटर खाओ।
भिखारी: अच्छा, बाबू जी पैंसे दे दीजिए। हम टमाटर खरीद लेंगे।
इस बार पप्पू गुस्से में चिल्लाया: कब से कह रहा हूं, टमाटर खाओ। मानते क्यों नहीं?
इतने में पप्पू का दोस्त दब्बू आ जाता है और भिखारी से कहता है। अरे जाओ ना यार, यह तोतला है 'कमाकर खाओ' कह रहा है।
मक्खी बनी मच्छर की दुल्हन
एक मक्खी की शादी मच्छर से हो गई। अगले दिन मक्खी बहुत रोई... मक्खी की बहन: क्या हुआ? मक्खी: मैंने कल रात 'गुड नाइट' ऑन कर दिया, तेरे जीजा भगवान को प्यारे हो गए।
अध्यापक- बताओ!
अध्यापक- बताओ! सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
एक बच्चा- किताबों में...। अध्यापक- वो कैसे? मैं समझा नहीं।
बच्चा- किताब खोलते ही नींद जो आ जाती है....
Very Funniest Hindi Jokes- लड़की- क्या तुम मेरी जिंदगी में चांद ...
लड़की- क्या तुम मेरी जिंदगी में चांद बनना पसंद करोगे?
लड़का- हां...हां...जरूर! लड़की- तो जितना दूर चांद है उतनी दूर भाग जाओ यहां
Post a Comment