funny Thoughts

जब भी Whatsapp खोलो,
लगता है Whatsapp नही
हरिद्वार गए है…”
इतना अथाह ज्ञान बरसता है, कि मन एकदम शुद्ध हो जाता है
सभी Whatsapp संतो को प्रणाम.
#चंद लाइने पुरे ग्रुप के लीये#
जिंदगी से हर पल एक मोज मिली,
कभी कभी नहीं हर रोज मिली.
बस एक अच्छा दोस्त मांगता था जिन्दगी से
पर मुझे तो पूरी विद्वानों की फौज मिली।
****************




दिल खोलो प्यार लो,
दिमाग खोलो ज्ञान लो,
आँखे खोलो ख्बाव लो,
होंठ मुस्कान लो,
.
कपड़े खोलो
और
नहा लों
सोच बदलो तो देश बदलेगा




Post a Comment

 
Top
----- ! -----