स्कूल में मास्टरजी ने पप्पू को पत्नी पर निबंध लिखने के लिए कहाँ तो पप्पू ने कुछ इस तरह से लिखा-
पत्नी पर निबंध :
पत्नी नामक प्राणी भारत सहित पूरे विश्व में बहुतायत पाई जाती है।
प्राचीन समय में यह भोजन शाला में पायी जाती थी, लेकिन वर्तमान में यह शॉपिंग मॉल्स , थिएटर्स एवं रेस्तरा के नजदीक विचरती हुई अधिक पायी जाती है।
पहले इस प्रजाति में लम्बे बाल, सुन्दर आकृति प्रायः पाये जाते थे। लेकिन अब छोटे बाल, कृत्रिम श्वेत मुख, रक्त के सामान होठ सामान्य रूप से देखे जा सकते है।
इनका मुख्य आहार पति नामक मूक प्राणी होता है। भारत में इन्हें धर्मपत्नी, भाग्यवती, लक्ष्मी नामो से भी जाना जाता है।
अधिक बोलना, अकारण झगड़ना, अति व्यय करना, इस प्रजाति के मुख्य लक्षणों में से है। हालाकि इस प्रजाति पर सम्पूर्ण अध्ययन करना संभव नहीं है, किन्तु सामान्यतः इनके निम्न प्रकार होते है।
1. सुशील पत्नी - यह प्रजाति अब लुप्त हो चुकी है। इस प्रजाति की प्राणी सुशील एवं सहनशील होती थी और घरो में ज्यादा पायी जाती थी।
2. आक्रामक पत्नी - यह प्रजाति भारत सहित पूरे विश्व में बहुत अधिक मात्रा में पायी जाती है। ये अपनी आक्रामक शैली एवं तेज प्रहार के लिए जानी जाती है। समय आने पर ये बेलन, झाड़ू और चरण पादुकाओँ का उपयोग अधिक करती है।
3. झगडालू पत्नी - यह प्रजाति भी वर्तमान में सभी जगह पायी जाती है। इन्हें जोर से बोलना और झगडा करना अत्यंत पसंद होता है। इनका अधिकतर सामना "सास" नामक एक और अत्यंत खतरनाक प्राणी से होता है।
4. खर्चीली पत्नी - भारत जैसे गरीब देश में भी पत्नियों की ये प्रजाति निरंतर बढती जा रही है। इनकी मुख्य आदतों में क्रेडिट कार्ड रखना, बिना विचार किये खर्च करना और बिना जरूरत वस्तुए खरीदना है। इस प्रजाति के साथ पति नामक प्राणी को चप्पल में थका हुआ पीछे पीछे घूमते देखा जा सकता है।
5. नखरीली पत्नी - इस प्रजाति की प्राणी अधिकतर आइने के सामने देखी जाती है। इनके होठ रक्त के समान लाल, नाख़ून बड़े बड़े, केश सतरंगी और चेहरा श्वेत पाउडर से लिपा होता है। इन्हें भोजन शाला में जाना और काम करना नापसंद होता है।
चेतावनी - पति नामक प्राणी के लिए इस प्रजाति के प्राणी अत्यंत खतरनाक व आक्रामक होते है। इन्हें समय-समय पर साड़ी, गिफ्ट्स, फ्लावर्स तथा करवा-चौथ के सुअवसर पर गहना इत्यादि के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है । लेकिन सनद रहे- ये प्रयोग केवल कुछ समय के लिए ही प्रभावी रहते है ।
बीवियों के प्रकार-
1. आलसी बीवी :::::::::::::
खुद जाकर चाय बना लो और एक कप मुझे भी दे देना .
2. धमकाने वाली बीवी ::::
कान खोलकर सुन लो , या तो इस घर में तुम्हारी माँ रहेगी या मैं .
3. इतिहास-पसंद बीवी ::::
सब जानती हूँ तुम्हारा खानदान कैसा है .
4. भविष्य-वाचक बीवी :::
अगले साथ जन्मो तक मेरे जैसी बीवी नहीं मिलेगी .
5. भ्रमित बीवी :::::::::::::
तुम आदमी हो या पजामा ?
6. स्वार्थी बीवी :::::::::::::
ये साड़ी मेरी माँ ने मुझे पहनने को दी है तुम्हारी बहनों के लिए नहीं ..
7. शक्की बीवी :::::::::::::
मेरी कौन सी सौतन से फ़ोन पर बात कर रहे थे ?
8. अर्थशास्त्री बीवी :::::::::
कौन सा कुबेर का खजाना कमा के ले आते हो, जो रोज़ पनीर खिलाऊ ?
9. धार्मिक बीवी :::::::::
शुक्र करो भगवान् का जो मेरे जैसी बीवी मिली .
10. सबकी बीवी :::::::::::::मेरे नसीब में तुम ही लिखे थे ?????????खुश रहो .सदा हँसते रहो .हर पति के लिए यही शुभकामना है |
Post a Comment